गाँव में लोग साइकिल से गाड़ी की ओर जा रहे हैं और शहरों में लोग गाड़ी छोड़ साइकिल पे सवार हैं। दुनियाभर में जाम, प्रदूषण और स्वास्थ्य की समस्या से निपटने के लिए लोग अब कार, मोटर साइकल की जगह साइकिल की सवारी की तरफ लौट रहे हैं। भारत सहित 49 देशों में घूमने के लिए किराए पर साइकिलें देने की सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं। सरकार और कई निजी और सरकारी कंपनियों ने मिलकर साइकिल स्टेशन बनाए हैं। यहां से लोग अपनी जरूरत के अनुसार पूरे दिन या कुछ घंटों के लिए साइकिल किराए में लेकर दफ्तर या फिर सैर के लिए निकल सकते हैं। मजेदार बात यह है कि कंपनियां कई जगह साइकिल स्टेशन खोलती हैं। इससे आप एक स्टेशन से उठाई साइकिल को किसी दूसरे स्टेशन में भी रख सकते हैं। चीन के वुहन शहर में साइकिल की सवारी के लिए सबसे बड़ा कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर पेरिस तीसरा सबसे बड़ा देश है। भारत में बंबई, बेंग्लुरु और दिल्ली में ये सेवा शहरी विकास मंत्रालय ने शुरू की है।
लोगों की पसंद बनती साइकिल की सवारी
पिछला लेख
पाठक स्पेशल
अगला लेख