नई दिल्ली। नए साल में 1 जनवरी 2014 को जन लोकपाल बिल को राश्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मंज़ूरी मिल गई। अब संसद में पास हो चुके इस प्रस्ताव को कानून बनने में देर नहीं लगेगी।
इस लोकपाल बिल के कानून बनने के बाद केंद्र स्तर पर लोकपाल और हर राज्य में एक लोकआयुक्त होगा। इस बिल के चारों ओर विवाद रहा है। 2011 में अन्ना हज़ारे ने इसे कानून बनाने के लिए अनषन किया था जिसके बाद यू.पी.ए. सरकार को इसे संसद में लाना पड़ा। पर उस बार राज्यसभा में यह पास नहीं हो पाया।
17 दिसंबर 2013 को इसे पहले राज्यसभा में मंज़ूरी मिली और फिर 18 दिसंबर को लोकसभा ने भी इसे पास कर दिया। जन लोकपाल बिल को भश्टाचार मिटाने के लिए लाया गया था। इस कानून के तहत कई मंत्रियों और अधिकारियों पर लोकायुक्त कारवाही षुरू कर सकते हैं।
लोकपाल बिल को राश्ट्रपति की मंज़ूरी
पिछला लेख