मौसम विभाग ने अगले दो दिन में मानसून पूर्व बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही मौसम विज्ञानियों ने लू चलने की भी चेतावनी दी है।
भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक एसडी पई ने कहा, ‘तापमान बढ़ने के कारण हवा में कुछ नमी आ गई है। इससे बादलों का निर्माण होगा, जिससे मामूली बारिश होने की संभावना है।’
उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी देश के उत्तर पश्चिमी इलाके में बारिश होने की संभावना है। बारिश से इस बढ़ती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। यह मानसून पूर्व बारिश है, जबकि इसके बाद फिर से गर्मी तेज हो जाएगी।
किसानों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं है। मौसम वैज्ञानिक ने सलाह दी है कि अब किसान आग लगाने के बजाए अपने खेतों की गहरी जुताई करें। इससे जीवांश कार्बन खाद्य बन जाएगी। बारिश के कारण आगामी दो-तीन दिनों के लिए सब्जी, फलों की फसलों को पानी मिल गया है। इससे बहुत फायदा मिलेगा। वहीं, भीषण गर्मी के बीच यह बारिश पशु-पक्षियों और पेड़ पौधों के लिए भी जीवनदान जैसी है।