खबर लहरिया बुंदेलखंड ललितपुर जिले में किसानों के दिन-रात की मेहनत पर पानी फेर रहे अन्ना जानवर

ललितपुर जिले में किसानों के दिन-रात की मेहनत पर पानी फेर रहे अन्ना जानवर

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी के रमेशरा गांव में अन्ना जानवर खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान  पहुंचा रहें हैं।ऐसे में किसानों को फसल की रक्षा के लिए दिन के साथ साथ रात में खेतों में बितानी पड़ती हैं। नायब तहसीलदार प्रभात रायका कहना है कि अन्ना जानवरों की समस्या उच्च अधिकारियों को बता दी गई हैं। जांच चल रही है,जल्द ही गौशाला बनाई जायेंगी।
रुकमन ने बताया कि अन्ना जानवर हमारे खेत का अनाज गेहूं, चना, मसूर, मटर सब खा गयें हैं। जिससे फसलों का नुकसानहो रहा हैं। लोग अपने जानवर अन्ना कर  देते हैं जो खेतों का नुकसान करते हैं। राममिलन का कहना है कि हमारे गांव के मेड़ से बारह गांव लगे है।सभी गांव के लगभग पचास जानवर आते हैं और हमारी फसल बर्बाद करतें हैं।फसलों को अन्ना जानवर बेखौफ होकर नष्ट कर रहें हैं। लेकिन इससे निपटने के लिए सरकारी स्तर से कोई प्रयास नहीं हो रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता दीवान ब्रजराज सिंह का कहना है कि जहां ज्यादा अन्ना जानवर है वहां गौशाला बनाई जायेगी।
रिपोर्टर-सुषमा
Published on Dec 8, 2017