ललितपुर जिले के ब्लाक तालबेहट के सेमर खेड़ा गांव में प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर ने आत्महत्या कर ली है। हेडमास्टर ने ब्लैकबोर्ड में लिखा था कि एमडीएम को लेकर प्रधान ने घूस मांग रहे थे। इस कारण उन्होंने आत्महत्या की है।
सहायक शिक्षक अनुपम का कहना है कि सफाई करने वाले ने देखा है तो सब लोगों को बुलाया है फिर पुलिस को फोन किया गया है। वीरपाल सिंह का कहना है कि हेडमास्टर ईमानदारी थे अगर बच्चें स्कूल नहीं जाते थे तो खुद लेने आते थे।
देवेन्द्र का कहना है कि मिड डे मील वाले मामले की कोई जानकारी नहीं है।
सीओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि ब्लैकबोर्ड में सोसाइड नोट लिखा था। जिसमें प्रधान, एमडीएम प्रभारी समेत कई लोगों का नाम लिखा था, प्रधान को पकड़ लिया गया है और उनके आरोपों के आधार पर जांच की जा रही है। धारा 306 आईपीसी का मुकदमा 7/13A भष्ट्राचार अधिनियम का मुकदमा लिख गया है।
रिपोर्टर- कल्पना और सुनीता प्रजापति