जिला ललितपुर के लरगन गांव में एक साल पहले बिजली कनेक्शन हुए थे लेकिन बिजली अभी तक नहीं पहुंची है। इससे यहां के लोग आज भी अंधेरे में रहने को मजबूर है।
सबरानी का कहना है कि इस मुहल्ले में खम्भे नहीं लगे है। इसलिए कनेक्शन होने के बाद भी बिजली नहीं आयी है। रात के अंधेरे में खानें में कीड़े-मकोड़े पड़ जाते हैं और बच्चों को मच्छर काटते हैं। श्यामलाल का कहना है कि जब कनेक्शन हुआ था तब कह रहे थे कि जल्दी ही खम्भे गाड़े जायेगें, लेकिन अभी तक खम्भे नहीं गाड़े गये है। सावित्री का कहना है कि कनेक्शन करने के लिए विभाग वाले पैसे मांग रहे थे। ब्रिजलाल ने बताया कि मंगल दिवस में दरखास दी है, तब जांच बस हुई थी लेकिन खम्भे नहीं गाड़े गये हैं।
प्रधान प्रतिनिधी विशाल सिंह को बिजली कि इस समस्या के बारें में सही जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि बिजली विभाग को दरखास देगें और लोगों के कनेक्शन ठीक कर दिए जायेगें।
बिजली विभाग ने इस समस्या पर बात करने से मना कर दिया है।
रिपोर्टर- राजकुमारी