खबर लहरिया ललितपुर ललितपुर जिले के महरौनी में सूख गई नहर, कैसे होगी खेती?

ललितपुर जिले के महरौनी में सूख गई नहर, कैसे होगी खेती?

24 अक्टूबर 2017 को प्रकाशित

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी। यहां का नहर बांध से मिला है किन्तु इस नहर  में अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है। इसी कारण अभी तक लोगों ने खेत में बुवाई नहीं की हैं।एस.डी.एम.धीरेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि लोगों की शिकायत आनें पर उचित कार्यवाई की जायेंगी।

संगीता ने बताया कि एक एकड़ जमीन है पानी समय से नहीं मिल रहा हैं तो सूखे जैसी स्थिति हो गयी हैं। कल्पना और हरली ने बताया कि जब नहर खुलेगी तभी बुवाई होगी लोगों की हजारों एकड़ की जमीन पानी न मिलने के कारण सूखी जा रही है।

रामशरण ने बताया कि इस साल नहर नहीं खुली तो किराये से सिंचाई करनी पड़ेगी।

सुषमा देवी