खबर लहरिया बुंदेलखंड ललितपुर जिले के अनौरा गाँव में फैली खसरा की बीमारी

ललितपुर जिले के अनौरा गाँव में फैली खसरा की बीमारी

जिला ललितपुर, गांव अनौरा में पिछले तीन महीना से खसरा की बीमारी फैली। सरकारी अस्पताल में सही से इलाज न होबे के कारण आदमी प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करा रए।
इते के आदमी बेसे ही गरीबी की मार झेल रए। काय के जा बार पहले सूखा की मार से परेशान भये फिर बाढ़ की मार झेली। एसे में ही अब आदमी खसरा की बीमारी से जूझ रए।
पार्वती ने बताई के सरकारी इलाज करवाओ अब रुपईया नइया सो घरे पारे। कफ निकरत सबेरे सबेरे भोत कफ आत। तीन महीना से भोत परेशान हे स्वास से भी परेशान हो रए।
पिंकी ने बताई के पहले एक मोड़ा को निकरी महामाई सो इलाज कराओ सरकारी अस्पताल से आराम नइ परो सो दुसरे से रुपईया मांग के इलाज कराओ। तीन महीना हो गये छह सात सौ रुपईया लग गये जब फल खबाए तब तनक आराम परो तो। और अबे अब फिर से निकर आई। न आशा हमाये घरे आई न हमे कछु उन ने दवाई दई।
डॉक्टर राजेश वर्मा एम डी ने बताई के हमाय ते सब मरीज आत। पहले नौ गांव में रुपईया बर्बाद कर आत फिर इतेई आत। और जिनते भी मरीज दवाई लेबे आत सबको आराम मिलत सब ठीक हो जात।

रिपोर्टर- राजकुमारी और सुषमा

Published on Jan 9, 2017