खबर लहरिया बुंदेलखंड ललितपुर जिला के तलाऊ गाँव में मनरेगा मजदूरों का आरोप, सालों पहले किया मजदूरी अब तक नहीं मिली

ललितपुर जिला के तलाऊ गाँव में मनरेगा मजदूरों का आरोप, सालों पहले किया मजदूरी अब तक नहीं मिली

जिला ललितपुर, ब्लाक माड़वारा, गांव तलाऊ के आदमियन ने मनरेगा के तहत दो साल पहले काम करो लेकिन उन्हें रुपइया आज तक नइ मिले। आदमी रुपइया के लाने चक्कर काट रए। जबकि प्रभूदयाल प्रधान को केबो हे के रुपईया जल्दी ही निकार के मजदूरन को दे दए जेहे।
सियारानी ने बताई के भोत दिन हो गये सब जघा गये आय और एक रुपइया नइ मिलो। जॉब कार्ड हे सो प्रधान ने रख लए अब रुपइया नइ दे रए।
मीना ने बताई के दो तीन महीना बाढ़ा ताल में कुंआ को करो पतनोर में करो और रुपइया हे सो एक नइ मिलो।
श्यामलाल ने बताई के हमने कुआ पे बीस दिन खन्ती डारी सो ग्यारह सौ रुपइया मिले पूरे बाके बाद एक भी नइ मिलो।
प्रभू दयाल प्रधान ने बताई के अबे उनके रुपइया नइ मिले और जो बच्चू और भगवान् दास के कुआ को तो अबे बिल्कुल ही रुपइया नइ मिलो। हर जगह हर प्रधान की जई समस्या हे। कितऊ भी अबे मनरेगा की मजूरी नइ मिली कोऊ को भी।
हम ओरे सब जने मिल के गये ते डी एम् साब नो सी एम् साब से चर्चा करी बोले अबे शासन से आदेश नइया।

रिपोर्टर- सुषमा

07/04/2017 को प्रकाशित