खबर लहरिया बुंदेलखंड ललितपुर के बरौन गाँव में खसरा की बीमारी अप्रैल से फैली हुई है

ललितपुर के बरौन गाँव में खसरा की बीमारी अप्रैल से फैली हुई है

जिला ललितपुर के बरौन गांव में अप्रैल माह से फैली खसरा की बीमारी।अबे तक उठा रये आदमी परेशानी।अबे तक आदमियन को नई मिली कोनउ सुविधा।गांव की ए.एन. एम. न आगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा कोनउ दवाई दई गई। और न अबे तक कोऊ डाक्टर आये।न ए.एन. एम.और न कार्यकर्ता ने जानकारी दई कोऊ को भी।सरकारी डाक्टर न तो टीका लगा बे आय न दबाई देबे। अबे तक उठा रये आदमी परेशानी।
एते की रेबे वाली कृष्णा और तुलसा बाई,खेरबाई ने बताई के हमें एक माईना हो गओ चक्कर आत अबे भी और गरे में आग फुकत और हाँथ पांव में।हाँथ पांव पिरात खा नई पात कछु और पूरो गांव परेशान हें।जा बीमारी के मारे।
ममता ने बताई के हम दवाई लेबे नौ गांव गये ते। हमाय सुबेरे मोड़ी मोड़ा बीमार हो गये थे।अबे भी है कोऊ कोऊ को तो हाँथ पांव में अबे भी हें आशा के रइती के हम डॉक्टर से लेकिन कोऊ नई आओ अबे तक।
27/07/2016 को प्रकाशित

ललितपुर के बरौन गाँव में खसरा की बीमारी अप्रैल से फैली हुई है
गाँव के अंदर इलाज की कोई सुविधा नहीं है