खबर लहरिया बुंदेलखंड ललितपुर की इस कलाकार ने दिल को छू लिया

ललितपुर की इस कलाकार ने दिल को छू लिया

जिला ललितपुर, गांव समोगर। रामदेवी बहुत सुरीला गाना गाती है रामदेवी स्टेज प्रोग्राम करती है।आइये जानते हैं रामदेवी के घर से स्टेज तक के सफ़र के बारे में।
रामदेवी ने बताया कि दस साल के उमर से गाना गा रही हूँ।लेकिन मेरे मायके वाले मुझे गाना नहीं गाने देते थे वो गाने को गलत समझते थे तब मैंने अपने ससुराल में गाना, गाना शुरू किया।ससुराल में जेठ भी कलाकार हैं इस कारण मुझे भी गाने का मौका मिला है। भजन,फ़िल्मी, राई, जनता जो पसंद करे सब गाती हूँ जबै मैं पहली बार मंच पर गाने गई तो अंदर से बहुत डर लग रहा था फिर अपने मन को समझा कर गाना गाया। जब मैं बाहर गाना गाने जाती हूँ तो लोग ताना देते है लेकिन घर में मुझे पूरा सहयोग मिलता है। अभी तक मैं झाँसी, दतिया, छतरपुर तक गाने गई हूँ।स्टेज प्रोग्राम में एक साल में अस्सी-नब्बे हजार रूपये कमा लेती हूँ।
बाईलाइन-राजकुमारी
Published on Nov 6, 2017