फिल्म का नाम- लतखोर
कलाकार – खेसारी लाल यादव, मोनालीसा, गौरीशंकर, अनूप आरोड़ा, निर्देशक – अजय श्रीवास्तव
भोजपूरी फिल्म आप में से कुछ दर्शकों ने देखी तो होगी ही। और जानते भी होगें कि भोजपुरी फिल्में बाॅलीवुड की फिल्मों से कैसे अलग होती हैं। इस बार हम आपके लिए भोजपुरी फिल्म लेकर आए हैं। फिल्म का नाम है- लतखोर। लतखोर का मतलब तो आप अच्छी तरह से समझते होंगे।
जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है कि फिल्म में ऐसे कुछ लोग हैं जो लतखोर यानी डण्डे से समझने वाले लोग हैं। फिल्म की शुरूआत होती है सन्नी यानी खेसारी लाल से। सन्नी और सन्नी के दोस्त बाॅबी लोगों को ठगते हैं। इन दोनों की मुलाकात एक दिन चुटिया यानी अनूप अरोड़ा से होती है। चुटिया दो जवान बहनों के हाथ से तमाचा खाया हुआ है। उसे ऐसे इंसान की तलाश है जो उसका बदला ले सके। सन्नी, बाॅबी से लगता है उसका सपना पूरा हो सकेगा। चुटिया सन्नी, बाॅबी को राजकुमार बनाकर दोनों लड़कियों के बाप भिखारी सिंह से मिला देता है। पहले तो दोनों लड़कियों को उनपर गुस्सा आता है लेकिन बाद में उनसे प्यार करने लगती हैं। इसी बीच भिखारी सिंह को मालूम हो जाता है कि वे दोनों राजकुमार नहीं ठग हैं तो उन दोनों से अपनी बेटियों का पीछा छुड़ाने के लिए बेटियों की शादी दूसरी जगह तय कर देता है। क्या उनकी शादी हो पाएगी? क्या होगा सन्नी और बाॅबी के प्यार का? ये जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
अगर बात करें फिल्म के कलाकारों की तो सबने एक से बढ़कर एक अभिनय किया है।