लेबर पार्टी के नेता सादिक खान ने लंदन में मेयर पद का चुनाव जीत लिया। इस तरह से सादिक यूरोप के सबसे बड़े शहरों में से एक लंदन के पहले मुस्लिम मेयर बन गए हैं।
सादिक खान ने अपने प्रतिद्वंद्वी कंजर्वेटिव पार्टी के जैक गोल्डस्मिथ को 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया।
सादिक खान खुद को ऐसा ब्रिटिश मुस्लिम कहते हैं, जो चंरमपंथ के खिलाफ लड़ेगा। उन्होंने गोल्डस्मिथ पर आरोप लगाया और कहा कि वे 86 करोड़ लोगों के बहुसांस्कृतिक शहर के मतदाताओं के बीच डराने और बंटवारे की राजनीति कर रहे हैं।
सादिक खान अब करिश्माई नेता बोरिस जॉन्सन की जगह लेंगे। बता दें कि बोरिस ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के बड़े पैरोकार रहे हैं। बोरिस को आने वाले समय में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।