बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश। फोटोग्राफर डेविड जे स्लेटर के कैमरे से लिए गए एक लंगूर की फोटो की लड़ाई अब अदालत पहुंच गई है।
एक पशु अधिकार संगठन ने फोटाग्राफर डेविड जे स्लेटर और उनकी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
2011 में इंडोनेशिया में डेविड जे स्लेटर ने अपने कैमरे को खुला हुआ छोड़ दिया था तभी एक काला लंगूर आकर उस कैमरे से फोटो खींचने लगा। उस लंगूर के द्वारा लिए गए फोटो में यह फोटो भी शामिल है जिसके लिए लड़ाई चल रही है और बात अदालत तक पहुंची है। अगर डेविड मुकदमा जीत जाते हैं तो ऐसा पहली बार होगा जब किसी दूसरे आदमी को किसी चीज़ यानि की लंगूर की ली हुई फोटो का अधिकार दिया जाएगा।
लंगूर ने खींची अपनी फोटो
पिछला लेख