उत्तर प्रदेष के ललितपुर जिले में एक रेडियो चैनल है जिसका नाम है ‘ललित लोकवाणी’ – मतलब ललितपुर के लोगों की स्थानीय बोली। यह रेडियो चैनल साल 2007 से चल रहा है और ललितपुर के एक सौ बीस गांवों तक पहुंचता है।
इसमें दस रिपोर्टर काम करते हैं जिसमें चार महिलाएं हैं। ये रिपोर्टर गांव-गांव जाकर लोगों से बातचीत करते हैं और इसके आधार पर रेडियो के लिए कार्यक्रम तैयार करते हैं। उसके बाद उसका प्रसारण किया जाता है।
उमा ने बताया कि वह पांच वर्ष से काम कर रही है। वह महिला सशक्तीकरण, बाल षिक्षा अधिकार और स्वास्थ्य की जानकारी गांव से इकट्ठा कर के रेडियो कार्यक्रमों के ज़रिए लोगों को जागरुक करती हैं। विद्या भी पांच वर्ष से काम कर रही है। उसने बताया कि यह काम बहुत चुनौती भरा है पर काम करने में मज़ा भी आता है। दोनों ही ललितपुर के जानेमाने लोगों से इंटरव्यू भी करती हैं।
रेडियो पर भी छाईं महिलाएं
पिछला लेख