खबर लहरिया मनोरंजन रियो ओलंपिक में पन्द्रह भारतीयों को टिकट

रियो ओलंपिक में पन्द्रह भारतीयों को टिकट

Olampic

(फोटो साभार-विकीपीडिया)

शूटिंग, हाॅकी, कुश्ती, एथलेटिक्स और तीरंदाज़ी इन सभी खेलों  के लिए अब तक पन्द्रह भारतीय रियो में होनेवाले ओलंपिक के लिए अपनी अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।
राजस्थान की सपना तीसरी भारतीय एथलीट खिलाड़ी हैं जिन्होनें रियो ओलंपिक के लिए अपनी जगह बनाई है। अब तक तीन एथलीट अपनी जगह बना चुके हैं। भारत की तरफ से अब तक कुल सात महिला और आठ पुरूषों ने रियो ओलंपिक के लिए अपनी जगह बनाई है।
इससे पहले ओलंपिक लंदन में हुआ था। जहां पर कुल 83 भारतीयों ने हिस्सा लिया था। इसमें भारत चार कांस्य  और दो रजत पदक अपने नाम कर पाया था।

विकास गौड़ा रियो ओलंपिक में शामिल

(फोटो साभार-अपडेट्स इण्डिया डाट इन)

(फोटो साभार-अपडेट्स इण्डिया डाट इन)

ओलंपिक जैसे महाकुंभ में ज़्यादा से ज़्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले सकें इसके लिए एथलेटिक्स को चुनने वाली संस्था ने खिलाडि़यों का क्वालिफिकेशन लेवल कम कर दिया है जिसकी वजह से विकास अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हो पाए है। 32 साल के विकास एशियन चैंपियन हैं। 2014 में हुए काॅमनवेल्थ गेम्स में भी विकास स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।