एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2016-17 में भारत के 32 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की कुल आय 321 करोड़ रुपये से ज्यादा रही। उसी साल इन दलों ने 435 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च किया।
इन सभी दलों ने 2016-17 की अपनी ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग के यहां जमा कराई थी।
एडीआर ने बताया कि इनमें से 14 दलों ने अपनी आय पिछले साल (2015-16) के मुकाबले कम और 13 ने बढ़ाकर दिखाई थी। 27 दलों की कुल आय बताती है कि उनकी कमाई में बढ़ोतरी हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, देश के क्षेत्रीय दलों में समाजवादी पार्टी (सपा) सबसे ज्यादा अमीर है।
2016-17 में उसकी आय 82.76 करोड़ रुपये थी। यानी इन सभी 32 दलों की कुल आय में 25 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा सपा का है।
जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी)और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) है जिन्हें 2016-17 के दौरान क्रमश: 72.92 और 48.88 करोड़ रुपये की आय हुई थी।