खबर लहरिया सीतामढ़ी रास्ता खोज रहा कब्रिस्तान

रास्ता खोज रहा कब्रिस्तान

kabristaanजिला सीतामढ़ी, प्रखण्ड रीगा, पंचायत भवदेपुर, गांव चंडिया। यहां के कब्रिस्तान में जाने का रास्ता लगभग दो सालों से बन्द है।इसके लिए लगभग दो महिना पहले यहां के लोगों ने रीगा मुख्य सड़क को जाम किया था।
ग्रामीण माहम्मद समसुदिन ,मैनुदीन, जमसेद मनसुरी ,नइम मनसुरी, का कहना है’’मुख्य सड़क से दो सौ मिटर उतर दिषा में कब्रिस्तान है। पहले उसमें जाने का रास्ता था। पर अब गुल्लू ने वो बन्द कर दिया है। पहले उसके आस -पास किसी का घर नहीं था। पर 1993 के बाढ़ में सीराही गांव के लोग वहां आकर बस गए। अब यहां घनी आबादी हो चुकी है।
रेखा देवी का कहना है कि मेरा घर आगे और गुल्लू की जमीन पीछे है। हमारे ससुर के जमाने से ही यहां हमारा घर है। उसके बावजुद गुल्लू ने एक दिन प्रसाशन को बुला कर मेरा घर हटवा दिया। गुल्लू का कहना है कि हम कब्रिस्तान के लिए अपनी जमीन ें नहीं दे सकते हैं। इसके बारे में अंचल अधिकारी अरुण कुमार
ने बताया कि गांव के लोग जहां चाहते हैं निजी निर्माण करवाकर अपनी जमीन घोषित कर देते हैं। अब पास ही बनें एक पेट्रोल पंप के उत्तर दिशा से रास्ता निकाला जाएगा।