गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान पर सुनाये गए फैसले के बाद, आज हरियाणा के सतगुरु रामपालजी महाराज की सुनवाई थी। उन पर हत्या से जुड़े दो आरोप हैं, एक 2006 का, जब ये कथित है की उन्होंने अपने चेलों को ह्त्या का आदेश दिया था। इसके बाद लगातार बुलाये जाने पर भी वे कोर्ट में नहीं गए। दूसरा आरोप 2014 का है, जब पुलिस ने इनके हिसार-स्थित आश्रम का घेराव कर लिया था, और इनके समर्थको ने लाठियों, पत्थरों, और बंदूकों, से पुलिस का सामना किया था। इस मुठभेड़ में कई लोग घायल हुए, और 6 लोग की मौत भी हो गई।
बता दे की ये सुनवाई 2014 आरोप का फैसला है। 2006 वाली घटना पर अभी फैसला सामने नहीं आया है।