उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, जिस कौम के अंदर अपने इतिहास को संजोने की क्षमता नहीं है, वह अपना भूगोल सुरक्षित नहीं रख सकती। हम सदैव उनके दिखाये रास्ते पर चलेंगे।
यही नहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि अकबर, औरंगजेब और बाबर आक्रमणकारी थे जितनी जल्दी हम इस सच्चाई को स्वीकार कर लें, हमारे देश की सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा।
उन्होंने कहा, महाराणा प्रताप, गुरु गोविन्द सिंह तथा छत्रपति शिवाजी हमारे आदर्श हैं। हम सदैव उनके दिखाए रास्ते पर चलते रहेंगे, उनके स्वाभिमान और चरित्र की दृढ़ता से सीख लेनी चाहिए।
योगी ने कहा कि हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिए क्योंकि सकारात्मक सोच से लक्ष्य की ओर चलने पर हमें सफलता मिलती है। नकारात्मकता में समय नष्ट नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उार प्रदेश के समग्र विकास के लिए लगातार गम्भीर प्रयास करती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का हित हमारे लिए सर्वोपरि है।