बड़वानी, मध्य पदेश। आज तक कभी आपने सुना है कि एक बकरा जो बकरियों की तरह दूध देता हो। नहीं सुना है तो अब सुन लीजिए।
मध्य प्रदेश में बड़वानी जिले में रहने वाले जियाउद्दीन की वेल्डिंग की दुकान है। आजकल जियाउद्दीन खूब चर्चा में है इसलिए नहीं कि उन्होनें कोई तीर मार दिया है बल्कि इसलिए कि उनका एक बकरा है जिसका नाम राजा है वो रोज करीब पाव भर दूध देता है। इसके साथ लोग खूब सेल्फी ले रहे है।
जियाउद्दीन ने बताया कि एक दिन वो आगरा-मुम्बई राजमार्ग से जा रहे थे तभी उन्होंने ये बकरा इककीस हजार रूपए में खरीदा था। उन्होंने बताया कि राजा को सूखे मेवे पसन्द हैं। राजा को बकरीद के दिन कुरबानी दी जाएगी।
जानवरों के डाक्टर आर. सी. पांचाल ने राजा की जाँच की और उसे नर ही बताया। और उन्होंने कहा कि ऐसा बकरा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है। डाक्टर ने बताया कि इस बकरे में नर के सब अंग होने के साथ साथ मादा के भी कुछ अंग है।
ये है दूध देने वाला राजा बकरा
पिछला लेख