उत्तर प्रदेश के देवरिया में नेहरू नगर स्थित मार्डन सिटी मांटेसरी स्कूल में एक छात्रा की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई है। इस मौत के बाद से स्कूल का प्रिंसिपल फरार है। जान गंवाने वाली छात्रा के पिता का आरोप है कि स्कूल की छात्राओं ने उन्हें बताया था कि उनकी बेटी को स्कूल की तीसरी मंजिल से धक्का दिया गया था।
सूत्रों के अनुसार, सिटी मांटेसरी स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि छात्रा के छत से गिरते ही उसके परिजनों को तत्काल सूचना दी गई थी और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मिथिलेश मिश्रा ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ समय से स्कूल का सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है।
गंभीर रूप से घायल छात्रा को स्थानीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, यहां से डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद स्कूल प्रशासन के लोग ताला जड़ कर फरार हो गए हैं। जान गंवाने वाली छात्रा का नाम नीतू चौहान है और वह चकियवा की रहने वाली है।
घटना के बाद से स्कूल के प्रिंसिपल आद्या तिवारी मोबाइल बंद कर विद्यालय से फरार हो गए हैं।
गुरुग्राम के स्कूल में छात्र प्रद्युमन की हत्या के बाद यूपी के स्कूल में इस तरह की घटना से लोग घबराए हुए हैं। पुलिस और प्रशासन को भी आलाधिकारियों से आदेश है कि वे मामले की गंभीरता से जांच करें।