उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के बिलारी और गाजीपुर के जंगीपुर विधानसभा की रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है। इस दौरान बिलारी में 37 फ़ीसदी मतदान हुआ जबकि जंगीपुर में 41 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बिलारी विधानसभा सीट के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन दोनों सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी कर दी गई थी। मतगणना 19 मई को होगी।
गौरतलब है कि गाजीपुर जिले की जंगीपुर विधानसभा सीट विधायक और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव के निधन से खाली हुई थी।
वहीं मुरादाबाद-संभल जिले की बिलारी विधानसभा सीट सपा विधायक मो. इरफान के निधन की वजह से खाली हुई थी। मो. इरफान का निधन सड़क हादसे में हुआ था।