आज कल मोबाइल खरीदना और उसे चलाना आम बात हो गई है। इस जमाने में कोई भी व्यक्ति मोबाइल की रंगारंग दुनिया से अछूता नहीं है। कुछ लोग मोबाइल में इन्टरनेट भी चलाते हैं।
जिला महोबा, कबरई ब्लाक के रतौली गांव के नाथूराम बताते हैं कि जब से मोबाइल चल गये तब से कोई भी काम करने में बहुत आसानी होती है। सन्देश तुरन्त भेज सकते हैं। पैसों और समय दोनो की बचत होती है। मोबाइल में इन्टरनेट चलाने वाले मनोज ने बताया कि मंै मोबाइल में इन्टरनेट के द्वारा फेसबुक चलाता हूं।
हेमन्त ने दीपावली पर नया मोबाइल खरीदा जिसमें इन्टरनेट के द्वारा नई फिल्में और नए गाने डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोडिंग करने वाले विक्रम सिंह ने बताया कि हम डाउनलोडिंग का काम तीन साल से कर रहे हैं। पहले एक साल तक दूसरे की दुकान पर मोबाइल टीक करने और चिप पर डाउनलोड करने का काम सीखता रहा। बाद में खुद की दुकान रख ली। साथ ही नए गानों और फिल्मों की भी धूम मची है इसलिए चिप पर डाउनलोडिंग के काम में फायदा है। एक चिप डाउनलोड करने में पचास रूपय मिलता है।
मोबाइल के कई फायदे
पिछला लेख