खबर लहरिया मुज़फ्फरनगर: दंगों के बाद मुज़फ्फरनगर पर नज़र मतदान कराने का सरकारी दबाव

मुज़फ्फरनगर पर नज़र मतदान कराने का सरकारी दबाव

vbk-30-relief_camp_1703998g

बसीकला कैंप

मुज़फ्फरनगर। यहां इन दिनों चुनावी माहौल बना हुआ। मुज़फ्फरनगर, शामली और बागपत में 10 अप्रैल को मतदान होने हैं। हाल में हुए दंगों के कारण माहौल गरम है। प्रशासन पर राजनीतिक दबाव है कि कम से कम 70 प्रतिशत मतदान हों। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कैंपों में काम कर रहे गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक कर इस बात की चर्चा की। राहत कार्य में जुटी ज्वाइंट सिटिजन इनेसिएटिव (जेसीआई) और अन्य गैरसकारी संगठनों के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य प्रशासन के लोगों ने बैठक की। संस्थाओं से लोगों के बीच मतदान को लेकर जागरुकता फैलाने की बात भी कही। जेसीआई के सदस्यों के अनुसार लोग इस समय किसी भी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं चाहते हैं। ऐसे में कैंपों में मतदान की अपील करने का असर उलटा भी पड़ सकता है।