जिला इटावा। मुलायम सिंह यादव के परिवार द्वारा उनके इटावा स्थित गांव सैफई में हर साल नए साल की खुशी में महोत्सव मनाया जाता है जो इस साल भी मनाया जा रहा है। यह महोत्सव 26 दिसम्बर को शुरू हुआ और 13 जनवरी तक चलेगा।
नए साल की रात एक करोड़ रुपये केवल पटाखों पर ही खर्च कर दिए गए। सबके मनोरंजन के लिए फिल्मी और टी.वी. कलाकारों को बुलाया गया है। ठण्ड से बचाव के लिए विशेष हीटर लगाए गए हैं।
यह सब हो रहा है बावजूद इसके, कि दूसरी ओर मुज़फ्फरनगर और षामली जिलों में राहत शिवरों से ठण्ड से हो रही मौतों की खबरें लगातार आ रही हैं। अभी तक ठण्ड से चैंतिस बच्चों के मरने की खबर आ चुकी है। सरकार के इस रवैये की चारों ओर कड़ी आलोचना की जा रही है।
मुलायम परिवार जश्न में मस्त
पिछला लेख