जिला बांदा, ब्लाक बबेरू, गांव मुरवल। यहां के रहने वाले राम मिलन उर्फ भन्ना का समोसा और चाट बहुत मशहूर है। पल्हरी गांव के पुरूषोत्तम, राम दयाल और राजू का कहना है कि हम पांच साल से भन्ना की दुकान में चाट और समोसा खाने आते हैं। पहले पांच रूपए की एक प्लेट चाट बनती थी अब मंहगाई के मारे दस रूपए की एक प्लेट बनती है। चाट और समोसा बहुत चटपटा रहता है। सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। और खाने में बहुत अच्छा लगता है। दुकान में आस-पास के गांव के लोग भी आते है और बहुत शौक से चाट खाते हैं। मुरवल कस्बे की बाज़ार में बहुत ही मशहूर यह दुकान है। भन्ना की पत्नी कलावती कहती है मैं तीन बजे सुबह से उठकर आलू मटर उबालती हूं। पूरा परिवार लगा रहता है- मैं सुबह सात बजे से 12 बजे दोपहर तक भन्ना मुरवल चैराहे में दुकान लगाता है। एक मिनट तक फुरसत नहीं मिलती है। पन्द्रह साल से चाट समोसा का धन्धा कर रहा है।
मुरवल बाज़ार की मशहूर समोसा चाट
पिछला लेख
अयोध्या से आगे नहीं बढ़ी कोसी यात्रा
अगला लेख