मुज़फ्फरनगर दंगों में आरोपी रहे हुकुम सिंह ने कहा कि कैंपों में रह रहे लोगों को मतदान में शामिल नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह लोग लोग अपने पैतृक जगहों को छोड़कर सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए हैं।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की कैराना सीट से लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हैं। यह वहीं हुकुम सिंह हैं जिनके खिलाफ दंगों में दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले बयान देने का आरोप है। यह बयान उस वक्त आया है जबकि जिला प्रशासन लोगों को वोट डालने के लिए तैयार करने में जुटा है। मुजफ्फरनगर के ए.डी.एम. इंद्रमणि त्रिपाठी ने इस बयान के जवाब में कहा कि वोट डालने के सभी पैमाने पर कैंप में रह रहे लोग खरे उतरते हैं।
मुज़फ्फरनगर पर नज़र: मतदान कराने का सरकारी दबाव
पिछला लेख