काहिरा, मिस्र। मिस्र में 2011 की क्रांति की तीसरी सालगिरह 25 जनवरी को सरकार के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा में पचास लोग मारे गए। 2011 में 25 जनवरी से लेकर 11 फरवरी तक वहां के तानाशाह हुस्नी मुबारक के समर्थकों और आम जनता के बीच लड़ाई हुई थी। नतीजे में हुस्नी मुबारक को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। लेकिन अब जनता नए शासक से भी संतुष्ट नहीं है। इस लिए लड़ाई के तीन साल बाद 25 जनवरी को लोग फिर सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन किया।
मिस्र की हिंसा में लोगों की मौत
पिछला लेख
किसानन के पर ओलन के मार
अगला लेख