खबर लहरिया औरतें काम पर मिताली राज ने सोशल मीडिया को महिला क्रिकेट के लिए जरुरी बताया

मिताली राज ने सोशल मीडिया को महिला क्रिकेट के लिए जरुरी बताया

फोटो साभार: ट्विटर/मिथाली राज

फिक्की के महिला संगठन एफएलओ द्वारा महिला खिलाड़ियों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रमब्रेकिंग बाउंड्रीज‘ (सीमाओं को तोड़ना) में बोलते हुए महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा, सोशल मीडिया के होने से महिला क्रिकेट को काफी पहचान मिली है और इसके कारण काफी लोग महिला खिलाड़ियों को जानने लगे हैं।
इस मौके पर एफएलओ ने मिताली और झूलन गोस्वामी को सम्मानित भी किया। यहाँ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे।
मिताली ने कहा, ‘मैचों का प्रसारण हुआ। इससे काफी फायदा हुआ, लेकिन जो लोग मैच नहीं देख पाए वो सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी ले सकते थे। अब लोग हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं। हमारे पसंद करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई हैं। इससे महिला क्रिकेट को पहचान बनाने में काफी मदद मिली है।
मिताली की कप्तानी में ही भारतीय महिला टीम ने 2005 में पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में जगह बनाई थी। उन्हीं की कप्तानी में टीम ने दूसरी बार इसी साल एक बार फिर वर्ल्ड कप का फाइनल खेला।