मध्य प्रदेश। यहां के बर्घट तहसील के लालपुर गांव के आगंनवाड़ी केंद्र में पंद्रह बच्चे और एक सहायक 3 जून 2013 को मिड डे मील खाकर बीमार पड़ गए। बाद में पता चला कि खाने में छिपकली के पाए जाने की वजह से ये घटना घटी।
खाना खाने के बाद सहायक ने पेट में परेशानी बतायी और जब खान बनाने वाले बर्तनों की जांच की तो उन में से एक बर्तन में छिपकली मिली। खाना एक स्वयं सहायता समूह ने परोसा था। सारे बच्चे बर्घट के सामुदायक स्वास्थय केंद्र में भर्ती हैं और सब की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बर्घट के तहसीलदार अजय पाठक ने समूह का ठेका समाप्त कर दिया है।
मिड डे मील में छिपकली
पिछला लेख