जिला सारन, राज्य बिहार। 16 जुलाई को सारन के धर्मासती गंडामन स्कूल में तेइस बच्चों की मिड डे मील खाकर मौत हो गई। 24 जुलाई को घटना के लिए जि़म्मेदार ठहराई जा रही स्कूल प्रधानाचार्या मीना देवी को छपरा शहर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना ने पूरे देश का ध्यान इस योजना की कमियों पर ले आया है।
मीना देवी को पुलिस ने पकड़ लिया है जो एक हफ्ते से अपने पति के साथ फरार थी। केस की दर्ज एफ.आई.आर. में मीना देवी पर धारा 302 (हत्या) और 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र रचना) के तहत कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुए 23 जुलाई को इस घटना और बोध गया में हुए, बम विस्फोट के पीछे आर.जे.डी. और भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया था।
मिड डे मील घटना की आरोपी गिरफ्तार
पिछला लेख