जिला अम्बेडकर नगर ब्लाक भीटी मिझौड़ा बाजार। यहां दो दिन का आयोजित प्रांतीय कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई राष्ट्रीयखिलाड़ीयो से सजी मिझौड़ा की टीम ने बाजी मारी। यह कबड़डी प्रतियोगिता 20 और 21 को खेला गया।
कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन कटेहरी ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सिपाही ने किया और समापन देव इन्द्रावती पी. जी. कालेज कटेहरी के प्रबन्धक डाक्टर राना रणधीर सिंह तथा बसपा नेता रामशिरोमणि वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का पु्रमुख अंग है।
इस प्रतियोगिता में गोरखपुर, आजमगढ़, मेरठ, फैजाबाद, कटेहरी और मिझाौड़ा समेत कई जिलों से खिलाड़ी आए हुए थे। कटेहरी और मिझौड़ा टीम का एक तरफा मुकाबला रहा। फाइनल मैच मिझौड़ा और शेरवाघाट टीम के बीच खेला गया। शेरवाघाट ने 12 अंक जुटाए जबकि मिझौड़ा की टीम 34 अंक बनाए। इस तरह मिझौड़ा कबड्डी प्रतियोगिता का विजेता बना।
मिझौड़ा ने सबको पटका
पिछला लेख