दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मैनपुरी का है जहां महज 15 रुपए के लिए दलित पति-पत्नी कीह्त्या कर दी गयी है। मैनपुरी के लखीमपुर गांव में दलित को एक दुकानदार ने सिर्फ 15 रुपए के बिस्कुट का दाम नहीं चुकाने के लिए मौत के घाट उतार दिया है।
सूत्रों का कहना है कि दुकानदार ने पहले कुल्हाड़ी से पति के सिर को धड़ से अलग कर दिया उसके बाद जब पत्नी बचाने के लिए आयी तो उसने उसे भी मार दिया। आरोपी दुकानदार अशोक मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि दलित दंपति के पास 15 रुपए के बिस्कुट का पैसा उधार था।
बताया जा रहा है कि 28 जुलाई को जब दलित दंपति काम पर जा रहे थे तब आरोपी अशोक मिश्रा ने उन्हें रोककर तीन पैकेट बिस्कुट के पैसे मांगे जोकि दंपति ने कुछ दिन पहले अपने बच्चों के लिए खरीदे थे। दंपति ने कहा था कि मजदूरी के पैसे मिलते ही वह वापस कर देंगे। वहीं इस घटना के बाद गांव के लोग सड़कों पर उतर आये हैं और सड़क को जाम कर दिया है। लोग मामले में सख्त कार्यवाही किये जाने के साथ मुआवजे की मांग कर रहे हैं।