महोबा जिले में नगर निकाय का चुनाव हो रहा है। लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। महिलाओं की भागीदारी भी देखनें को मिली है। पूरे जिले में लगभग पचास प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। 29 नवम्बर को महोबा जिला में मतदान होने के बाद लगभग सौ उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटी में कैद हो गई है। किसमें है कितना जोर किसके सिर पर सजेंगा नगर पालिका का ताज,यह तो आनें वाला समय बतायेगा। दूल्हा बना प्रदीप चौरसिया वोट डालने आया है उसका कहना है कि एक वोट से हार जीत हो सकती है।
मइयादीन का कहना है कि हमारे नाम की पर्ची नहीं मिली है इसलिए हम वोट नहीं डाल पायें है। मोहनलाल ने बताया कि हम पच्चीस साल से वोट डाल रहें है लेकिन इस साल मेरे साथ तेरह लोगों का नाम नहीं आया हैं ।ब्रजेन्द्र सिंह ने बताया कि बी एल ओ ने सही ढंग से जांच नहीं की हैं, इसलिए आधे वोट कट गयें हैं। बी एल ओ मीरा देवी का कहना है कि वार्ड नम्बर बदल गये है इस कारण लोगों के नाम कट गये है।
रिपोर्टर-सुनीता प्रजापति
Published on Nov 29, 2017