महोबा जिले के कबरई कस्बा के मुहल्ला इंद्रानगर के 13 दिसम्बर को मुन्नीबाई के घर में शार्टसर्किट से आग लग गई।इस घटना में लाखों की सम्पति जलकर राख हो गई है। फोन करने के बाद भी फायरब्रिगेड की मशीन नहीं आई तब गांव वालों ने पम्पिंग सेट लगा कर आग बुझाई। महोबा तहसीलदार परमजीत सिंह का कहना है कि लेखपाल को भेज कर जांच कराई जाएगी। साथ ही पन्द्रह दिन के अंदर उस परिवार को आर्थिक मदद दी जायेगी। घर की स्तिथि ज्यादा खराब होगी तो मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना का फार्म भरा कर उसका लाभ दिलाया जाएगा।
मुन्नी देवी का कहना है कि मैं बाहर मजदूरी करने गई थी घर में बहू और बच्चें थें तब बिजली की तार से आग लगी है। इससे मेरे घर का सारा सामान जल गया है लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है थाने से पुलिस आई थी फोटो खींच ले गई है अभी तक कुछ कार्यवाही नहीं हुई है। रिजवाना बताया कि फायरब्रिगेड वालों को फोन किया था तो बीस मिनट में आने को कहा था किन्तु वो नहीं आये तब मुहल्ले वालों की मदद से आग बुझाई हैं।
रिपोर्टर-सुनीता प्रजापति
Published on Dec 14, 2017