जिला महोबा। यहां कल्याण सागर तालाब में 29 अक्तूबर को नाव पलटने से एक बच्चे की मौत हो गयी। नाव पर सवार आठ लोग सागर के टापू वाले बाबा से झाड़फूंक करने जा रहे थे।
बच्चे की माँ काशी का कहना है कि बच्चे की दवा करानें गये थे ज्यादा लोगों को नाव पर बैठा लिया था।
पिता बद्दू ने बताया कि तबियत खराब थी तब दो तीन महीने से दवा करा रहे थे। बच्चा कुछ खाने पीने लगा था। बाबा ने दवा के लिए बुलाया था पांच हजार रूपये भी मांगे थे हर बार मिठाई नारियल मंगाता था।
प्रेमवती ने बताया कि हम लोग डूब रहे थे तब किनारे का भट्टा पकड़ लिया था।
कोतवाली के उपनिरीक्षक के पी सिंह के अनुसार जांच चल रही है दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
02/11/2017 को प्रकाशित
बाइलाइन-श्यामकली