महोबा जिले के बुधवारा गांव में एक महिला ने डीएम सचिव रामविलास पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। वही रामविलास का कहना है कि महिला ने उसके साथ मारपीट की है। 18 जनवरी को हुई इस घटना के बाद से रामविलास धरने पर है।
महिला का कहना है कि अधिकारी मुझसे गन्दी-गन्दी बातें कर रहा था तब मैंने उसे एक चप्पल मारा फिर उसने मुझे दो थप्पड़ मारे। प्रशासनिक अधिकारी रामविलास का कहना है कि बुढ़िया औरत थी हमने इस बात को ध्यान नहीं दिया उसने चप्पल मार दी। मंडल जनपद महामंत्री किशोरीलाल का कहना है कि एक महिला ने हमारे अधिकारी को मारा है इसलिए बैठे है।
एसपी एन कोलांची का कहना है कि बेटे को चौकीदार बनानें का सरकारी आदेश लेकर महिला डीएम कार्यालय गई थी तब यह घटना हुई थी। दोनों पक्षों से शिकायत आयी है हमनें कुलपहाड़ सीओ को यह मामला दे दिया है, दो दिन के अंदर जांच करके कारवाही की जायेगी।
रिपोर्टर- सुनीता प्रजापति
Published on Jan 19, 2018