सब जगह उजाला हो कहीं अंधेरा न रहे, इसके लिए सरकार ने हर गली हर मुहल्ले में मरकरी लगवाई हैं। महोबा जिले के भटेवरा खुर्द गांव में तीस हजार की आबादी में चौबिस मरकरी लगी है जिनमें से अठारह मरकरी छह महीनें से बिगड़ी पड़ी हैं। जिससे गांव में अंधेरा छाया है।
धनकुवार का कहना है कि जब से मरकरी लगी है तब से जली ही नहीं है। लोग अंधेरे में निकलते है तो पैर में चोट लग जाती है और गिर जाते हैं। राजू ने बताया कि हर खम्भे में मरकरी नहीं लगी है। कुछ जगह जलती है तो कुछ जगह बिगड़ी पड़ी है। मरकरी एक साल से लगी है किन्तु कोई ध्यान नहीं देता है।
भगीरथी का कहना है कि घर में बिजली नहीं है तो बाहर मरकरी की रोशनी में पढ़ाई करते थे। अब वह भी खराब है तो लालटेन और दीपक जलाकर पढ़ते है। रेखा ने बताया कि मरकरी नहीं जलती तो चोरों का डर लगता है। रूपरानी का कहना है कि मरकरी जलती है तो अच्छा लगता है। अंधेरे में लोग किसी तरह गुजारा करते है।
ग्राम पंचायत अधिकारी अर्चना का कहना है कि मरकरी खराब है तो जांच के बाद उसकी मरम्मत की जायेगी।
रिपोर्टर- श्यामकली
Published on Feb 8, 2018