खबर लहरिया ग्रामीण स्वास्थ्य महोबा जिले के कुलपहाड़ के शौचालय में लगा है ताला, जब काम का नहीं तो क्यों बना?

महोबा जिले के कुलपहाड़ के शौचालय में लगा है ताला, जब काम का नहीं तो क्यों बना?

जिला महोबा क़स्बा कुलपहाड़। यहाँ के बस अड्डे में दो साल से बना शौचालय बंद पड़ा हैं। पुरुष तो कही भी जा सकते हैं लेकिन महिलाओं और लड़कियों को बहुत दिक्कत होती है। एक तरफ तो सरकार स्वच्छ भारत जैसा अभियान चला रही है वहीँ दूसरी ओर इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं की शौचालय होने के बाद भी उस पर ताला लगा है। नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक सी एल शेख का कहना है की पानी की समस्या के कारण शौचालय बंद पड़ा है।
भागीरथ और हमीद का कहना है कि सरकार ने तो अच्छी योजना चलायी है लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी ध्यान नहीं देते हैं शौचालय हमेशा बंद रहता है। विद्या सावित्री और रोहिणी का कहना है की खुले में शौच जाने में अच्छा नहीं लगता है इसलिए नहर के पास बहुत दूर जाना पड़ता है।

बाईलाइन-श्यामकली

10/10/2017 को प्रकाशित