महोबा जिले के ब्लाक जैतपुर गांव लुधौरा में पानी की गंभीर समस्या है। तीन हजार कि आबादी में पैंतालिस हैंडपंप में छह हैंडपंप चालू हैं। बाकी बिगड़े पड़े हैं। लोगों को पानी के लिये घंटो इन्तजार करना पड़ता है। दो तालाब और कुंआ भी सूखे पड़े हैं।यहां बूंद-बूंद पानी के लिये लोग भटक रहे हैं।
गुलाबरानी का कहना है कि दो तीन महीना से पानी की यही स्थिति है। हैंडपंप से थोड़ी-थोड़ी पानी निकलता है। हांफी आने लगती है। काशी प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि तालाब सूखा पड़ा है। हमारे पास न तो रुपिये है कि हम कहीं दरखास दे सके। रजनीश ने बताया कि पानी लाने के लिये दो किलोमीटर जाना पड़ता है। जानवरों को पानी मोटरसाइकिल में डिब्बे में लादकर लाते हैं। मालती का कहना है कि एक बाल्टी में नहाते और कपड़े धोते हैं। एक बाल्टी में खाना बनाते और बर्तन भी धोते है क्योंकि बहुत दूर से पानी लाना पड़ता है। रामकिशोर नायक ने बताया कि अखिलेश की सरकार में गली-गली टैंकर भिजवायें हैं। आज महिलायें बहुत दूर से पानी लाती हैं। सरकार ध्यान नहीं देती है। प्रधान प्रतिनिधि खूबचंद रैकवार का कहना है कि जिला पंचायत, जल निगम और एसडीएम को लिस्ट बनाकर दे दी है। एसडीएम राजेश यादव का कहना है कि हैण्डपम्प रिबोर कराए जा रहे हैं। हर तरह की पानी की समस्या दूर की जा रही है।
रिपोर्टर- श्यामकली