जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर पुत्री विभा अनुदान योजना के तहत पांच सौ तेरासी फार्म भरे गये। जिनमे से तीन सौ कम्पूटर में फीड करे गये लेकिन अबे तक कोऊ को जा अनुदान की राशी नइ मिली आदमियन को जो रुपईया कब तक मिल हे। आदमियन ने अपनी मोड़ीयन की शादी को कर्ज लओ तो जिए चुकाबे के लाने अब उन्हें जल्दी हे।
विनीता ने बताई के हम जैतपुर मोड़ी की शादी के रुपईयन के लाने आय हमने फार्म भर के बी.डी .ओ. साब के हाथ में दओ और उते बैंक में जात सो बे कत के अबे तुमाये रुपईया नइ आय।
नन्ही ने बताई के हमने फार्म जासे भरो तो के जो हमने कर्जा लओ बो दे देहे। दुर्जन सिह ने बताई के उन नो जाओ सो कट के अब नए वजट में आहे रामदेवी ने बताई के हमने अपनी मोड़ी की शादी सात जुलाई को करी ती और फार्म ऑनलाइन करवा के चौधरी साब के हाथ में दे गये।
समाज कल्याण ग्राम विकास अधिकारी ने बताई के जिनके फार्म भरे गये उनके जल्दी ही रुपईया मिल जेहे।
रिपोर्टर- श्यामकली
28/03/2017 को प्रकाशित