जिला महोबा, ब्लाक जैतपुर, क़स्बा कुलपहा इते अफवाह फैल गई के अब सिक्का बंद हो गए जी से आदमी परेशान हो गये।
मोहम्मद यासीन ने बताई के जे जो दस के सिक्का आ रए जी मे लक्ष्मी जी की फोटो बनी हें बे सिक्का जे लोग नई ले रए। और जिनमे सम्राट अशोक की फोटो बनी बे ले रए। और जिनमे पन्द्रह तीली हें बे ले रए। और जीमे कम हें बे नई ले रहे।
के के गुप्ता ने बताई के पहले इतनो भन्ना नई आ रओ तो अब ज्यादा आ रहो। हमाय पास कम से कम दस हजार रुपईया हें।
नासिर ने बताई के हम तो छोटे दुकानदार हें। हम तो नई जात तो कमीसन में दे देत काय के हम तो सौ दो सौ रुपईया पे धंधो कर रए। एसो पंद्रह दिन हो गये जब से हो रहो।
प्रदीप कुमार मिश्रा शाखा प्रबंधक ने बताई के इतने सिक्का एक दम से बैंक में जमा नई हो सकत। धीरे धीरे हो जेहे। और अखबार वालेन ने झूठी अफवाह उड़ा दई एसो कछु नईया। कोनऊ भी करेंसी बंद हो बे से पहले रिजर्ब बैंक बाय वापिस करबे के लाने पर्याप्त समय देत और समाचार अखबार सब पे निकार देत।
रिपोर्टर- श्यामकली
महोबा के जैतपुर ब्लॉक के कुलपहाड़ कस्बे में अफवाह फ़ैल गयी कि अब सिक्के बंद हो रहे हैं
बैंक ने अफवाह का खंडन किया