दिल्ली। भारतीय महिला हाकी टीम ने हाॅकी वल्र्ड लीग राउंड -2 का फाइनल मैच जीत लिया र्है। यह मैच दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 15 मार्च को पोलैंड के साथ खेला गया था। जिसमें भारत ने पोलैंड को 3-1 से हराया है।
यह खेल ओलम्पिक खेलों में खेलने योग्य टीम के चयन के तहत आयोजित किया गया था। जिसमें ये दोनों देश (भारत और पोलैंड) अगले राउंड-3 के लिए चुने गए हैं। अब उन्हंे राउंड-3 जीतना है, जिसके बाद उन्हें रियो ओलम्पिक-2016 में खेलने का मौका मिलेगा। इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की महिला टीम को बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश को भारतीय महिला हाॅकी टीम पर गर्व है।
महिला हाॅकी टीम ने जीता मैच
पिछला लेख