खबर लहरिया टीकमगढ़ ‘महिला पार्क’ से खिला टीकमगढ़

‘महिला पार्क’ से खिला टीकमगढ़

vlcsnap-2016-05-18-18h14m53s100 copyटीकमगढ़ जिले में महिलाओं के लिए एक ऐसा पार्क बनाया गया है जहां वह बिना किसी रोक-टोक, कभी भी आ जा सकती हैं। यह पार्क खास महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह पार्क शाम के पांच बजे से रात के नौ बजे तक खुला रहता है। इस पार्क के होने से महिलाओं खुद के लिए समय निकाल पा रहे है। अक्सर महिलाएं घर की चारदीवारी में रह कर अपने जीवन के कई साल गुजार देती हैं। दरअसल, प्रदेश में बढ़ती महिला अपराधिक घटनाओं को देखते हुए महिलाएं कहीं भी जाने के बारे में सोचती हैं। ऐसे हालातों में टीकमगढ का यह महिला पार्क महिलाओं को खुल कर सांस लेने का उचित स्थान हैं।