नई दिल्ली। एक राष्ट्रीय टी.वी. चैनल की पत्रकार ने 22 जून को दफ्तर के बाहर ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। नोएडा के कैलाश अस्पताल के डाक्टरों ने कहा कि अब वह खतरे से बाहर थी।
यह कदम उठाने के पहले पत्रकार ने एक चिट्ठी में दफ्तर के दो वरिष्ठ अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहराया था। चिट्ठी में उसने इन अधिकारियों द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। चिट्ठी के आखिरी हिस्से में उसने लिखा है कि उसे मरने के बाद भी अफसोस रहेगा कि उसने ऐेसे लोगों के साथ काम किया जो विश्वासघात करते हैं और साज़िश करते हैं।
चिट्ठी में दिए दो नामों को आधार बनाकर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इकत्तीस साल की यह महिला पत्रकार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की रहने वाली है।
महिला पत्रकार ने की आत्महत्या की कोशिश
पिछला लेख