मशहूर ब्रिटिश वनस्पतिशास्त्री और फोटोग्राफर एना एटकिंस का सोमवार 16 मार्च को दो सौ सोलहवां जन्मदिन था। दक्षिण इंग्लैंड में 16 मार्च 1979 को उनका जन्म हुआ था। एना को फोटोग्राफ का इस्तेमाल कर पहली किताब प्रकाशित करने का श्रेय जाता है। कई स्रोत ये भी दावा करते है कि वे फोटोग्राफ बनाने वाली पहली महिला थीं। एना वनस्पतिशास्त्र से जुड़ी फोटोग्राफ तैयार करने के लिए जिस तकनीक का इस्तेमाल करती थीं, उसे साइनोटाइप कहा जाता है. इसमें नीले रंग पर उजल तस्वीरें उकेरी जाती हैं। इस प्रक्रिया में पेपर को सूर्य की रोशनी में रखा जाता है, लिहाजा इसे सन प्रिंटिंग भी कहते हैं. उन्होंने 1843 में ऐसी ही तस्वीरों की एक किताब प्रकाशन किया। अपने करियर में एना ने सैकड़ों ऐसे नमूने इक्ट्ठा किए और उन्निस सौ पैसठ में उन्होंने अपने पूरे काम को ब्रिटिश म्यूजियम को दान कर दिया। एना का 9 जून 1871 को बहत्तर साल की उम्र में निधन हो गया।
मशहूर फोटोग्राफर ‘एना एटकिंस’
पिछला लेख