प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय शब्दकोष ऑक्सफ़ोर्ड शब्दकोष में ‘जुगाड़’ और ‘गुलाब जामुन’ जैसे अनोखे भारतीय शब्द शामिल हुए हैं। 27 अक्टूबर को प्रकाशित इस संस्करण में ‘अन्ना’, ‘चमचा’ और ‘अच्छा’ समेत 70 नये भारतीय शब्दों को शामिल किया गया है। ये शब्द तमिल, तेलुगू, उर्दू, हिंदी और गुजराती के हैं।
इन निम्न शब्दों को शामिल किया गया है- अच्छा, अब्बा, अन्ना, बड़ा, बड़ा दिन, बस, बापू, भिंडी, भवन, चौधरी, चमचा, चक्का जाम, चाचा, चुप, दीदी, देवी, देश, दादागिरी, दम, दिया, फंडा, हाट, गली, गुलाब जामुन, गोश्त, जय, कुंड, कीमा, जुगाड़, जी, झुग्गी, मिर्च, मिर्च मसाला, माता, निवास, नाटक, नमकीन, नाई, नगर, किला, सेवक, सूर्य नमस्कार, टप्पा, वड़ा इत्यादि।
गौरतलब है कि ऑक्सफोर्ड शब्दकोष साल में चार बार अपडेट की जाती है।