प्रबोध चंद्र डे उर्फ मन्ना डे हिंदी और बंगाली फिल्मों के महान गायकों में से एक थे। 24 अक्टूबर 2013 को मन्ना डे चल बसे लेकिन अपने सुनहरे संगीत छोड़ गए। उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के जैसे बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका था। उन्होंने तीन हज़ार पांच सौ हिंदी और बंगाली गीत गाए हैं और मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे महान गायकों के साथ काम किया था। इसके अलावा, उन्होंने कवि हरिवंश राय बच्चन की सबसे लम्बी रचना ‘मधुशाला’ के लिए अपनी आवाज़ भी दी थी।
मन्ना डे चल बसे
पिछला लेख
पिछड़ा गांव बन गया बैंक
अगला लेख