मध्यप्रदेश में बैतूल के जिला अस्पताल पहुंची गर्भवती महिला को लिटा कर ले जाने के बजाय, स्वास्थ्य कर्मी पैदल ही ले जाने लगे और चलते हुए उसका प्रसव हो गया। तभी नवजात के फर्श पर गिरने से मौत हो गई।
बैतूल जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. ए के बारंगा ने बताया कि घोड़ाडोंगरी निवासी 25 वर्षीय नीलू वर्मा अस्पताल में प्रसव कराने आई थी। प्रसव कक्ष की ओर पैदल चलते समय प्रसव होने और नवजात बच्चे के फर्श पर गिरने का मामला सामने आया है।
उन्होंने कहा, ‘प्रसव पीड़ा होने के बावजूद महिला को लेटा कर नहीं ले जाया गया और पैदल चलने के लिए विवश करना गंभीर लापरवाही है। पूरे मामले की जांच की जाएगी और जिस भी कर्मचारी की लापरवाही होगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
बारंगा ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।